फर्जी आईजी बन अवैध वसूली मामले में हरियाणा के पुलिस जवानों से भी पूछताछ, जाने पूरा मामला …………………………

Avatar photo Vivek Sharma
fraud red round stamp
Spaka News

फर्जी आइजी बन हिमाचल के उद्योगपतियों से अवैध वसूली मामले की जांच कर रही एसआईटी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में कई दिन से फरार हरियाणा पुलिस के दो जवानों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। हालांकि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया हैए लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि इन्हें आज यानी गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया है। इन दोनों आरोपितों में एक पुलिस तो दूसरा जेल विभाग में कार्यरत है। आरोप है कि ये दोनों हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्रों में मुख्य आरोपित और फर्जी आइजी हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले विनय अग्रवाल के लिए गनमैन का काम करते थे।

सेठी के बयान के बाद एसआईटी को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। एसआईटी की ओर से अभी आरोपी अग्रवाल और उसके साथी से अलग-अलग पूछताछ हुई है। अब दोनों से एक साथ पूछताछ भी होनी है। तफ्तीश में पाया गया है कि हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले आरोपी विनय अग्रवाल का एक साल में 4 करोड़ रुपये का टर्न ओवर है। सूत्र बताते हैं कि एसआईटी के पास इनकी अब तक की संपत्तियों का ब्योरा, फोन डिटेल, फार्मा यूनिट के दस्तावेज, इनके पास काम करने वाले कर्मचारियों की सूची भी है। एसआईटी ने जांच को तेज कर दिया है। डीजीपी संजय कुंडू प्रतिदिन इस मामले में अपडेट ले रहे हैं। 

हिमाचल के कालाअंब के उद्योगपति जगवीर की शिकायत (Complaint) पर इन्हें आरोपित बनाया गया है। यह दोनों कई दिन से एसआइटी की रडार पर थे, लेकिन इन लोगों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए थे, जिसके चलते इनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी। यह लोग अपनी ड्यूटी पर भी नहीं जा रहे थे। सीआइडी की एक टीम इन पर पैनी निगाह रख रही थी। अवैध तरीके से गनमैन की ड्यूटी (Duty) देने के बदले कितनी घूस ली, इसका पता पूछताछ से ही चलेगा। हरियाणा पुलिस के इन दोनों आरोपित कर्मियों को गुरुवार को नाहन की कार्ट में पेश किया गया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि अपराध कालाअंब में हुआ है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंजाब में उतरने नहीं दिया CM जयराम का हेलिकॉप्टर ................................................

Spaka Newsपंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज डेराबस्सी सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव खन्ना के प्रचार के लिए जा रहे हैं। लेकिन पंजाब की सरकार ने हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर के हेलीकॉप्टर को उतरने की मंजूरी ही नहीं दी है। बता दे कि […]

You May Like