यमुना नदी किनारे संदिग्ध हालत में मिला मनीष फोटोग्राफर का शव, 10 दिन से था लापता ………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत भरली-आगरो के गांव आगरो से बीते 11 जनवरी से लापता 25 वर्षीय फोटोग्राफर मनीष उर्फ़ बंटी का शव 10 दिन बाद यमुना नगर से बरामद कर लिया गया है। 
बता दें कि घर से निकलने के बाद मनीष सीधे ही पांवटा साहिब की चूड़ेश्वर कालोनी में रहने वाली एक महिला के घर ही गया था। इसकी तस्दीक पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर कर ली थी। 12 जनवरी की तड़के मनीष महिला के घर से निकल गया। घर से निकलने के बाद मनीष ने महिला को फोन भी किया था।
इसके बाद पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर मनीष की मूवमेंट को लेकर एक सटीक जानकारी ये हासिल की थी कि वो यमुना नदी की तरफ गया है। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को ही गोताखोरों व ड्रोन की मदद से मनीष की तलाश यमुना में शुरू कर दी। 

आखिर में शाम 4 बजे के आसपास पुलिस को मनीष का शव बरामद हो गया, जिसकी शिनाख्त परिवार वालों ने कर दी है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पहले पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में परिजनों ने एक महिला पर मनीष को अगवा करने की आशंका जाहिर की थी। 
लिहाजा, पुलिस ने बगैर देरी के अपहरण का मामला आईपीसी की धारा-364 के तहत दर्ज किया था। उधर, संपर्क किए जाने पर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मनीष का शव बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंडी जहरीली शराब मामले में मुख्य सरगना कालू भी चढ़ा पुलिस के हत्थे....

Spaka Newsमंडी : हिमाचल प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत होने के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मामले में पुलिस ने जहां शुक्रवार तक चार लोगोंको गिरफ्तार कर लिया था, वहीं शनिवार को पुलिस ने मुख्य सरगना सहित तीन अन्य लोगों को हिरासत में […]

You May Like