हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(विजिलेंस) नाहन की टीम ने शिलाई उपमंडल की बेला पंचायत के प्रधान को 20 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। पंचायत प्रधान शिकायतकर्ता से उसके द्वारा गत वर्षों में करवाए गए विकास कार्य की 2 लाख रुपए की पेमैंट, जो पंचायत में लंबित थी, उसकी एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। परेशान होकर शिकायतकर्ता ने नाहन में स्टेट विजिलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को पंचायत प्रधान के खिलाफ शिकायत दी, जिस पर विजिलैंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछाकर शिकायतकर्ता को 20 हजार रुपए लेकर पंचायत प्रधान के पास भेजा।
विजिलैंस की टीम ने 20 हजार के नोटों पर पाऊडर लगा दिया था नोटों के नंबर नोट कर लिए थे। जैसे ही पंचायत प्रधान ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए लिए वैसे ही विजिलैंस की टीम ने बेला पंचायत के प्रधान भगत सिंह को मौके पर ही दबोच लिया। विजिलैंस टीम ने पंचायत प्रधान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्टेट विजिलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने पंचायत प्रधान को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उधर, जिला सिरमौर के डीसी राम कुमार गौतम ने बताया कि जैसे ही विजिलैंस कार्यालय से पंचायत प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट आएगी उसके बाद पंचायत प्रधान के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।