जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत यशवंतनगर-नेरीपुल मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां बुधवार सुबह शलेच कैंची में एक पिकअप अनियंत्रित होकर 400 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त 28 वर्षीय यशपाल पुत्र कल्याण सिंह निवासी खनार डाकघर मुंडू तहसील ठियोग जिला शिमला, 28 वर्षीय संदीप पुत्र बेलीराम ग्राम व डाकघर बलग तहसील ठियोग जिला शिमला और 48 वर्षीय खजान सिंह पुत्र मुंशी राम निवासी शरली तहसील कमरऊ जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
प्रभारी पुलिस चौकी फटीफटेल पझौता एएसआई अमित राजटा के अनुसार पिकअप (एचपी 63बी 9275) में सवार होकर तीन लोग सोलन से शिमला की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान शलेश कैंची के एक मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों को जैसे ही पिकअप के खाई में गिरने का पता चला तो वह मौके की ओर दौड़े तथा इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई में उतर कर तीनों शवों को बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल पहुंचाए। डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों मृतक व्यक्तियों का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और उनके शवों को परिजनों को सौंप दिए गए है। बता दें बीते कुछ महीनों पहले इसी स्थल पर देवठी मझगांव की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।