एचपी एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन ने पांच माह में 33 करोड़ रुपये का करोबार किया…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

निदेशक मंडल की 262वीं बैठक आयोजित

हिमाचल प्रदेश कृषि उद्योग निगम लिमिटेड (एचपी एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड) के निदेशक मंडल की 262वीं बैठक आज यहां राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में अवगत करवाया गया कि निगम ने वित्त वर्ष 2025-26 में 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक पांच माह में 33 करोड़ रुपये (ऑडिट से पूर्व) का कारोबार और 93.34 लाख रुपये (ऑडिट से पूर्व) का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

बैठक में अवगत करवाया गया कि बीते वित्त वर्ष 2024-25 में इसी अवधि के दौरान निगम ने 40 करोड़ रुपये का कारोबार और 92.25 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। निदेशक मंडल ने बताया कि इस बार वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक निगम के शुद्ध लाभ में और इजाफा होगा। बैठक में बताया गया कि निगम की आय के मुख्य स्रोतों में पेट्रोलियम उत्पाद, ल्यूब्रिकेंट्स, टायर ट्यूब, सीमेंट व कैटल एवं पोल्ट्री फीड का व्यापार शामिल है।

बागवानी मंत्री ने निगम के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि निगम को राज्य के किसानों के हित में अपनी संपूर्ण गतिविधियों को और सुदृढ़ करने के साथ-साथ नवोन्मेषी पहल भी करनी चाहिए। बैठक में बताया गया कि कांगड़ा के नूरपुर में नए पेट्रोल पंप स्थापित करने की भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।

इस अवसर पर विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई। 

बैठक में सचिव बागवानी सी. पालरासू, प्रबंध निदेशक एचपीएआईसी अरिंदम चौधरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थेेे।


Spaka News
Next Post

पौधों की जीवित रहने की दर के आधार पर समूहों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि...

Spaka Newsहरित भविष्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ समुदायिक-सहभागिता आधारित राजीव गांधी वन संवर्धन योजना शुरू की है। इसका लक्ष्य हरित आवरण बढ़ाना, रोज़गार सृजन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करना है। यह योजना वर्ष 2027 तक ‘हरित और स्वच्छ […]

You May Like