हादसा : चलते ट्रक में भड़की भयंकर आग, चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी जिला में नैशनल हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में सड़क पर चलते हुए ट्रक को लगी आग लग गई और पल भर में गाड़ी का अगला हिस्सा आग की भेंट चढ़ गया। हादसा चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर पंडोह डैम के पास पेश आया है।इस हादसे में ट्रक मालिक का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर वीरवार दोपहर 1 बजे ट्रक मनाली से बिलासपुर की ओर जा रहा था।जैसे ही यह ट्रक पंडोह डैम कैंची मोड़ के पास पहुंचा तो ट्रक के अगले हिस्से से धुआं उठने लगा। ट्रक चालक प्रकाश चंद ने मुस्तैदी दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया और अपने एक अन्य साथी संग ट्रक से छलांग लगा दी। दोनों के छलांग लगाते ही ट्रक ने भयंकर आग पकड़ ली और ट्रक का अगला हिस्सा धू-धू कर जलने लगा।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोग व फोरलेन निर्माण में लगे मजदूर आग बुझाने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़े लेकिन आग की लपटें अधिक होने के कारण आग पर काबू पाना संभव न हो सका। इसके बाद बीबीएमबी फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया।

इस घटना में ट्रक का अगला हिस्सा जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। सूचना मिलने के उपरांत पंडोह चौकी की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।चालक प्रकाश चंद ने बताया कि वह मनाली से सीमेंट छोड़कर वापस बरमाणा की तरफ जा रहा था।

वहीं पुलिस चौकी प्रभारी पंडोह राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना में चालक व सहयोगी पूरी तरह सुरक्षित हैं। आग लगने का क्या कारण रहा अभी इसकी जांच जारी है।


Spaka News
Next Post

विधायक हरीश जनारथा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

Spaka Newsशिमला के विधायक हरीश जनारथा ने शिमला शहर में नवबहार पेट्रोल पम्प से सर्कुलर रोड पर चिकित्सा महाविद्यालय शिमला तक 295 करोड़ रुपये की लागत से 890 मीटर लंबी डबल लेन सुंरग स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि […]

You May Like