हादसा : गैस सिलैंडर लीक होने से किचन में लगी आग, चार वर्षीय बच्‍चे की झुलसने से मौत….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल की जयहर पंचायत में गैस सिलैंडर लीक होने से किचन में लग गई। इस घटना 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जयहर पंचायत के चाकली गांव में वीरवार दोपहर को एक घर में आयोजन की तैयारी चल रही थी। इसी बीच गैस सिलैंडर लीक होने से किचन में आग लग गई। आग को देख परिवार के लोग किचन से बाहर की तरफ भागे लेकिन 4 वर्षीय नमन पंवार किचन में ही फंस गया। बच्चे को बचाने के लिए उसके पिता नेक राम ने आग से उसे निकालने का प्रयास किया। जब तक बच्चे को आग से निकाला गया तब तक नमन 90 प्रतिशत झुलस चुका था। बीएमओ पच्छाद डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि बच्चे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। 

जयहर पंचायत के प्रधान लेखराज ने नमन की मौत की पुष्टि की है। उधर, पुलिस थाना पच्छाद प्रभारी मदन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने अस्पताल में जाकर परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए हैं।


Spaka News
Next Post

शिमला रेलवे स्टेशन में सचिवालय कर्मचारी ने लगाया फँदा, हुई मौत।

Spaka Newsशिमला:- रेलवे स्टेशन व भलकू म्यूजियम के बीच में रेलवे ट्रैक से नीचे रेलिंग पर एक व्यक्ति ने रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। व्यक्ति की पहचान मेहर सिंह (उम्र 47 वर्ष) के रूप में हुई है। जो सचिवालय में सुपरिटेंडेंट कॉन्फिडेंशियल ब्रांच में कार्यरत था। ये […]

You May Like