चंबा-जोत मार्ग पर बुधवार देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसा उस समय पेश आया जब चलती कार में अचानक ही आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार सवार एक बीएसएफ जवान की भी जिन्दा जलने से मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी की जावन के अवशेष ही मिल पाए है जबकि कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हादसे की पुष्टि एसपी अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक जवान के बचे हुए अवशेष पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।
चंबा के जोत में चलती कार में लगी आग
बताया जा रहा है कि जोत पर कार में अचानक से आग लग गई। आग ने एकदम से ही भयंकर रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि आग कुछ ही सेकेंड में इतनी जोर से भड़की की उसमें सवार बीएसएफ जवान को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला और वह अंदर ही जलकर राख गया। हादसे के बाद कार में जवान के सिर्फ अवशेष ही मिले हैं।
पुलिस ने जवान के अवशेष किए बरामद
आग कैसे लगी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक जवान के बचे हुए अवशेषों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि आज यानी गुरुवार को पुलिस ने इन अवशेषों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
हादसे की पुष्टि करते हुए एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जोत में एक चलती कार में अचानक से आग लग गई थी। जिससे उसमें सवार बीएसएफ का जवान जिंदा जल गया। जब तक आग बुझाई जाती पूरी कार के साथ जवान भी पूरी तरह से जल गया था।
पुलिस ने कार में से जवान के अवशेष बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह आग कैसे लगी और इसमें सवार जवान बाहर क्यों नहीं निकल पाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।