हिमाचल का सुघोष शर्मा फ्लाइंग ऑफ़सर चयनित,आल इंडिया मैरिट में पाया पाँचवा स्थान………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

ग्राम पंचायत दधोल के अंतर्गत आने वाले गाँव दधोल के सुघोष शर्मा ए.एफ.सी.ए. टी की ऑडर आफ मैरिट लिस्ट में देशभर में पाँचवा स्थान हासिल किया है, और भारतीय वायु सेना की टेकनिकल ब्रांच में फ्लाईंग आफिसर चयनित हुए हैं। बता दे, गत वर्ष सुघोष का चयन स्थल सेना में लेफ्टिनेंट के लिए हुआ है । वर्तमान में अक्टूबर 2022 से वे आफ़िसर्ज ट्रेंनिग अकादमी चेन्नई तमिलनाडु में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। परन्तु अब वायुसेना में उन्होंने स्थायी कमीशन के लिए चयनित हुए हैं,वे जुलाई 2023 से हैदराबाद में फ्लाईंग आफ़िसर् का प्रशिक्षण प्राप्त करके देश सेवा के अपने जनून को पूर्ण करने में जुट जाएंगे। सुघोष ने इससे पहले दो बार सी डी एस और दो बार ए.एफ.सी.ए. टी उतीर्ण करने के पश्चात यह शानदार सफलता प्राप्त की है। सुघोष ने आरम्भिक शिक्षा नवलोक आदर्श विधालय खनसरा(मेहरी काथला)और लार्ड कान्वेंट स्कूल सरकाघाट से प्राप्त की है।

माध्यमिक शिक्षा मिनर्वा स्कूल घुमारवीं और बारहवीं तक कि शिक्षा जवाहर नवोदय कोठीपुरा बिलासपुर से प्राप्त की है।उसके पश्चात इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की शिक्षा जे.पी यूनिवर्सिटी वकनाघाट सोलन से की है।सुघोष के पिता डॉ एल.आर शर्मा डिग्री कॉलेज से प्रधानचार्य और माता स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।सुघोष की इस सफलता से परिवार एवं गाँव मे खुशी की लहर है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने रियल एस्टेट एक्सपो-2023 का शुभारम्भ किया

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां ट्रिब्यून रियल एस्टेट एक्सपो-2023 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने डिवेलपर के साथ बातचीत भी की और ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।इस एक्सपो में लगभग 15 डिवेलपर, प्रमोटर तथा सार्वजनिक क्षेत्र के […]

You May Like