पुलिस चौकी योल के अंतर्गत उथड़ाग्रां में गेहूं की कटाई के बाद उसे लादकर ले जा रहे एक कैंटर के करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक ही परिवार के 3 सदस्य शामिल हैं, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उथड़ाग्रां में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया। बता दें कि रविवार दोपहर बाद 4 बजे गांव के लोग एक कैंटर में गेहूं को लादकर ला रहे थे। उथड़ाग्रां के पास संपर्क मार्ग पर कैंटर अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे लुढ़क गया, जिसके चलते 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल महिला ने टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। साथ ही स्थानीय लोगों की सहायता से भी बचाव कार्य चलाया। बताया जा रहा है कि कैंटर में 10 लोग सवार थे। इसमें एक परिवार के पति-पत्नी व बेटी की मौत हो गई जबकि बेटा घायल है। उधर, एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि रसेहड़ में कैंटर के दुर्घटनाग्रस्त होकर ढांक से नीचे गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं। घायलों में 7 वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
हादसे में मृतकों की सूची
रसेहड़ हादसे में सीता देवी (39) पत्नी सुनील निवासी उथड़ाग्रां, सुनील कांत (43) पुत्र बलदेव, कृष्णा (7) पुत्री सुनील कांत, आरती देवी (45) पत्नी कुशल कुमार और कैंटर चालक मिलाप चंद निवासी उथड़ाग्रां शामिल हैं।
घायलों की सूची
हादसे में घायलों में पिया (7) पुत्री लक्ष्मण, जिसकी हालत गंभीर जताई जा रही है। अंशु (7) पुत्र सुनील कांत, अभिनव (17) पुत्र सुनील, साक्षी (17) पुत्री गुलशन और अनिल कांत (40) पुत्र बलदेव सभी उथड़ाग्रां निवासी शामिल हैं, जिनका टांडा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है।
विधायक सुधीर शर्मा ने सड़क हादसे पर जताया दुख, पीड़ितों को राहत राशि जारी
धर्मशाला विधानसभा के विधायक सुधीर शर्मा ने उथड़ाग्रां पंचायत के रसेहड़ गांव में हुए दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। रविवार दोपहर बाद हुए हादसे की सूचना मिलने पर धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने प्रशासन समेत अपनी टीम को मौके पर पहुुंचाया। विधायक के निर्देशों पर प्रशासन की ओर से पहुंचे तहसीलदार धर्मशाला ने पीड़ितों को 25-25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है।