हिमाचल की पहली युवती बनी भारतीय नौ-सेना में सब लेफ्टिनेंट, पूरे प्रदेश का नाम किया रोशन

Avatar photo Spaka News
Spaka News

काँगड़ा : जयसिंहपुर की निकिता सिंह बनी नौसेना में सब लेफ्टिनेंट
बागकुलजां गांव की निवासी निकिता सिंह भारतीय नौसेना में सब लैफ्टिनैंट बनी है। भारतीय नौसेना में तकनीकी अधिकारी आईटी का यह पहला महिला बैच है और निकिता सिंह हिमाचल प्रदेश की पहली लड़की है जो भारतीय नौसेना में तकनीकी अधिकारी बनी है। आईएनएस वलसुरा नौसेना एकैडमी जामनगर में हुई पासिंग आऊट परेड के बाद निकिता नौसेना में सब लैफ्टिनैंट बनी है। निकिता की आरंभिक शिक्षा बेंगलुरु, दिल्ली व देहरादून में हुई है। निकिता ने ग्राफिक इरा यूनिवर्सिटी देहरादून से बीएससी आईटी की थी, साथ ही एनसीसी का सी सर्टिफिकेट भी हासिल किया था। निकिता ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से एमएससी आईटी की है और वह खालसा कॉलेज में आईटी की टॉपर भी रह चुकी है। 

दादा और पिता दे चुके हैं सेना में सेवाएं
निकिता के दादा स्वर्गीय सरदार रत्न सिंह सेना में हवलदार रह चुके हैं तो पिता निर्मल सिंह हाल ही में सेना से कैप्टन पद से रिटायर्ड हुए हैं जबकि उनके भाई सेना की ईएमई में कार्यरत है। निकिता के नौसेना में सब लैफ्टिनैंट बनने की खबर से उनके गांव व घर में खुशी का माहौल है।


Spaka News
Next Post

ग्रामीण सड़कों के बेहतर रख-रखाव के लिए केंद्र से हिमाचल को  37.76 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रोत्साहन: विक्रमादित्य सिंह

Spaka Newsप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के बेहतर रख-रखाव के लिए हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से 37.76 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रोत्साहन अनुदान प्रदान किया गया है। यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां दी।विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क […]

You May Like