HPPSC 10 दिन में शुरू करेगा दो हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया, HPSSC की लंबित परीक्षाओं का निपटारा…..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के आज 100 दिन पूरे हो गए। मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारी चयन आयोग में लंबित भर्तियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

ना तो कोई फीस ली जाएगी और ना ही कोई आयु सीमा निर्धारित सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग( HPPSC) अब 10 दिनों के भीतर कर्मचारी चयन आयोग ( HPSSC) में लटकी हुई परीक्षाओं का निपटारा करेगा। इन परीक्षाओं का रिजल्ट( Result)30 दिनों के भीतर निकाला जाएगा। इसके लिए ना तो कोई फीस ली जाएगी और ना ही कोई आयु सीमा निर्धारित की गई है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के 2000 पदों की भर्ती प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग जल्द शुरू करेगा।सीएम ने कहा कि SSC में पेपर बेचने का धंधा पिछले कई सालों से चल रहा था। राज्य में उनकी सरकार बनते ही विजिलेंस ने जाल बिछाया और पेपर लीक करने वालों का पर्दाफाश किया। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए पहली अप्रैल से पुरानी पेंशन योजना बहाल हो जाएगी। इसके साथ प्रदेश सरकार की ओर से NPS फंड में दी जाने वाली धनराशि को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल के कर्मचारियों और अधिकारियों का NPS फंड में करीब 9 हजार करोड़ रुपए जमा हो जाएगा।

वन विभाग में निर्माण विंग को खत्म किया सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फिजूलखर्ची को कम करने के उपायों के तहत वन विभाग में निर्माण विंग को खत्म कर दिया है। इसमें तैनात कर्मचारियों को लोक निर्माण विभागऔर अन्य विभागों में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले 90 दिन में टेंडर प्रक्रिया पूरी होती थी। अब सरकार ने सभी विभागों में 20 दिन में टेंडर जारी करने का नियम बनाया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल प्रदेश ने एएफडी के साथ 817.12 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए

Spaka Newsप्रदेश सरकार ने आज यहां राज्य के पांच शहरों में पेयजल और स्वच्छता सेवाओं में सुधार के लिए फ्रांसीसी विकास एजेंसी ‘एजेंस फ्रैंकेंज डी. डेवलपमेंट’ (एएफडी) के साथ 817.12 करोड़ रुपये की परियोजना के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की […]

You May Like