हिमाचल के कुल्लू जिला में पंजाब के एक पर्यटक की मौत हो गई।यह मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।हालांकि मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है।लेकिन पुलिस कारणों की जांच करने में जुट गई है।पुलिस के अनुसार व्यक्ति की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस के अनुसार उन्हें स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि शीतला माता के समीप लग वेली की तरफ निघानाला के समीप पर्यटक की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिस कारण पर्यटक बेहोश हो गया। आस-पास चल रहे युवकों ने इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस को दी, जिसके माध्यम से पर्यटक को क्षेत्रीय अस्पताल को ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक पर्यटक की पहचान बनारसी दास पुत्र अमरनाथ आचली गेट बटाला पंजाब के रूप में हुई है। जिसकी शिनाख्त साथ आए परिजनों ने की है। लिहाज़ा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।