हिमाचल के बिलासपुर में घर पर पुलिस की दबिश, दो दोस्त 11.37 चिट्टे सहित काबू …………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर पुलिस ने डीएसपी राजकुमार की अगुवाई में बिलासपुर के डियारा सेक्टर के एक घर में दबिश दी। जहां से पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को 11.37 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। मंगलवार शाम करीब 5:50 बजे पुलिस पेट्रोलिंग सीटी की टीम एएसआई संजीव वालिया के साथ बस स्टैंड बिलासपुर के पास पेट्रोलिंग पर थी। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि जैद खान पुत्र परवेज खान का और नितिन उर्फ तांदी पुत्र अशोक डियारा सेक्टर बिलासपुर दोनों जैद खान के घर पर बाजार में बेचने के लिए चिट्टे की पुड़ियां बना रहे थे। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो डीएसपी मुख्यालय राजकुमार सदर थाना प्रभारी भूपेंद्र के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं गवाहों के सामने उन्होंने जैद खान के घर पर छापेमारी की। जब घर की तलाशी ली तो वहां पर 11.37 ग्राम चिट्टा, इस्तेमाल किए गए फॉइल पेपर, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन और 10 रुपये के जले हुए नोट बरामद किए गए। डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने बताया कि उपरोक्त दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना सदर में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। मामले की जांच प्रक्रियाधीन है।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल के सम्मान में राजभवन में विदाई समारोह का आयोजन

Spaka Newsराज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के सम्मान में आज राजभवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर भी उपस्थित थीं।इस अवसर पर, राज्यपाल ने प्रदेशवासियों के अपार स्नेह के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में अपने कार्यकाल […]

You May Like