बिलासपुर पुलिस ने डीएसपी राजकुमार की अगुवाई में बिलासपुर के डियारा सेक्टर के एक घर में दबिश दी। जहां से पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को 11.37 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। मंगलवार शाम करीब 5:50 बजे पुलिस पेट्रोलिंग सीटी की टीम एएसआई संजीव वालिया के साथ बस स्टैंड बिलासपुर के पास पेट्रोलिंग पर थी। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि जैद खान पुत्र परवेज खान का और नितिन उर्फ तांदी पुत्र अशोक डियारा सेक्टर बिलासपुर दोनों जैद खान के घर पर बाजार में बेचने के लिए चिट्टे की पुड़ियां बना रहे थे। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो डीएसपी मुख्यालय राजकुमार सदर थाना प्रभारी भूपेंद्र के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं गवाहों के सामने उन्होंने जैद खान के घर पर छापेमारी की। जब घर की तलाशी ली तो वहां पर 11.37 ग्राम चिट्टा, इस्तेमाल किए गए फॉइल पेपर, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन और 10 रुपये के जले हुए नोट बरामद किए गए। डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने बताया कि उपरोक्त दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना सदर में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। मामले की जांच प्रक्रियाधीन है।