कुल्लू में रेस्क्यू टीम ने ढूंढ निकाला कांगड़ा के लापता ट्रैकर का शव

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू: खोज एवं बचाव दल ने लापता ट्रैकर के शव को ढूंढ निकाला है। बैजनाथ के सुनील (Sunil) उम्र 25 वर्ष के साथ हिमरी टॉप के लिए कांगड़ा के सुरेश कुमार उम्र 34 वर्ष सुपुत्र गंगा राम भी ट्रैकिंग पर निकला था मगर वह लापता हो गया था। सुरेश कुमार के लापता की सूचना जिला प्रशासन को सात दिसंबर को देर रात्रि प्राप्त हुई थी। इस संबंध में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू प्रशांत सरकेक ने आज जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन फौरन हरकत में आ गया था।

इसके लिए होमगार्ड के कंपनी कमांडर कमल भंडारी (Kamala Bhandari) के नेतृत्व में चार सदस्यीय बचाव दल और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान मनाली के वरिष्ठ माउंटेनियरिंग एंड स्नो रेस्क्यू प्रशिक्षक लुदर सिंह के नेतृत्व में आठ सदस्यीय बचाव दल निकला था। इस बचाव दल ने लगवैली की देवगढ़ पंचायत के हिमरी टॉप में ट्रैकिंग के लिए निकले लापता सुरेश कुमार का शव ढूंढ निकाला है। उन्होने बताया कि इसके लिए बचाव कार्य तीन दिन तक चला और दुर्गम क्षेत्र होने के कारण रास्ते में चुनौतियां भी कई तरह की आईं, मगर बचाव दल ने ट्रैकर का शव ढूंढ निकाला है। उन्होंने बताया कि ट्रैकर का ढांक से पांव फिसल गया था, जिस वजह से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई थी। इस बचाव दल में डैनी कुमार, महेन्द्र सिंह, चेत राम (Chet Ram), गम्भीर सिंह तथा अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान मनाली के 8 सदस्यीय खोज एवं बचाव दल के वरिष्ठ प्रशिक्षक लुदर सिंह, नारायण दत्त, जितेंद्र, भुवनेश्वर दास, देशराज, दीनानाथ, यशपाल, महेंद्र ठाकुर तथा हिमरी के निवासी गोपाल सिंह (Gopal Singh) , दिनेश, कृष्ण लाल, आलम राम आदि शामिल रहे।


Spaka News
Next Post

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया

Spaka Newsनामित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को हिमाचल प्रदेश में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।नामित मुख्यमंत्री कल ऐतिहासिक रिज पर मुख्यमंत्री के पद की शपथ ग्रहण करेंगे।कंेद्रीय पर्यवेक्षक दल जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं ए.आई.सी.सी. पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, हरियाणा […]

You May Like