बंजार में पास देते HRTC बस का टायर सड़क से निकला, बाल-बाल बची 40 यात्रियों की जान…….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के कुल्लू में एक और HRTC की बस खाई में जाने से बच गई। इस बस में 40 यात्री सवार थे। यह घटना कुल्लू के बंजार में हुई। जबकि इससे पहले मंगलवार को लाहौल स्पीति के दालंग में भी बस खाई में जाने से बाल-बाल बची थी। लिहाजा बुधवार को बंजार उपमंडल में बंजार-जौरी मार्ग पर बड़ा हादसा होने से टल गया।

जानकारी के अनुसार दनधार-जौरी-बंजार रूट पर वाहन को पास देते समय बस का टायर सड़क से बाहर निकल गया और हवा में लटक गई। जिस कारण बस खाई में जाने से बाल-बाल बच गई। बस बंजार से जौरी जा रही थी। दूसरी बस को पास देते समय ये घटना घटी। हादसे में 40 लोगों की जान बाल-बाल बच गई।

जानकारी है कि इस स्थान पर पहले भी बहुत हादसे हो चुके हैं। काफी लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लिहाजा घटना के समय बस के भीतर बैठे यात्रियों में एकाएक अफरा-तफरी मच गई। बस का टायर सड़क से बाहर निकलते ही बस में बैठे यात्री एक-एक करके बाहर निकल गए।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने नॉर्थ ज़ोन इंटर ऑडिट बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

Spaka Newsराज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज इंदिरा गांधी खेल परिसर, शिमला में भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग के तत्वावधान में आयोजित नॉर्थ जोन इंटर ऑडिट बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस अवसर पर राज्यपाल ने आयोजकों को बधाई दी और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया […]

You May Like