हिमाचल के कुल्लू में एक और HRTC की बस खाई में जाने से बच गई। इस बस में 40 यात्री सवार थे। यह घटना कुल्लू के बंजार में हुई। जबकि इससे पहले मंगलवार को लाहौल स्पीति के दालंग में भी बस खाई में जाने से बाल-बाल बची थी। लिहाजा बुधवार को बंजार उपमंडल में बंजार-जौरी मार्ग पर बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार दनधार-जौरी-बंजार रूट पर वाहन को पास देते समय बस का टायर सड़क से बाहर निकल गया और हवा में लटक गई। जिस कारण बस खाई में जाने से बाल-बाल बच गई। बस बंजार से जौरी जा रही थी। दूसरी बस को पास देते समय ये घटना घटी। हादसे में 40 लोगों की जान बाल-बाल बच गई।
जानकारी है कि इस स्थान पर पहले भी बहुत हादसे हो चुके हैं। काफी लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लिहाजा घटना के समय बस के भीतर बैठे यात्रियों में एकाएक अफरा-तफरी मच गई। बस का टायर सड़क से बाहर निकलते ही बस में बैठे यात्री एक-एक करके बाहर निकल गए।