पितृ पक्ष 10 से 25 सितंबर तक: आज से पितृ पक्ष शुरू, 12 साल बाद बन रहा है विशेष संयोग,जानें श्राद्ध की सही विधि!

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिंदू धार्मिक शास्त्र के अनुसार 16 दिनों तक चलने वाला यह पितृ पक्ष पूरी तरह से हमारे पितरों को समर्पित होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष का आरंभ भाद्रपद मास की पूर्णिमा से होता है और समापन आश्विन मास की अमावस्या पर होता है. इस बार पितृ पक्ष का आरंभ 10 सितंबर से हो रहा है और यह 25 सितंबर तक चलेगा.

पितृपक्ष यानि साल में कुछ ऐसे दिनों की वह समय अवधि जिस दौरान हम अपने दिवंगत पितरों को याद करते हैं, उनकी आत्मा की शांति के लिए दान, तर्पण, पूजा, आदि करते हैं और उनका आशीर्वाद हमारे जीवन पर सदैव बना रहे इसकी कामना करते हैं. पितृपक्ष या श्राद्ध करीब 16 दिनों के होते हैं और इसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. हिंदू पंचांग के अनुसार बात करें तो पितृपक्ष की शुरुआत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से शुरू होती है और आश्विन मास की अमावस्या को इसका समापन होता है. 
साल 2022 में पितृपक्ष 10 सितंबर, शनिवार के दिन से शुरू होगा और इसका समापन 25 सितंबर, 2022 को होगा.

पितृपक्ष का महत्व
जैसा कि हमने पहले भी बताया कि हिंदू धार्मिक शास्त्र के अनुसार 16 दिनों तक चलने वाला यह पितृ पक्ष पूरी तरह से हमारे पितरों को समर्पित होता है. इस दौरान हम उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान, पूजा, आदि करते हैं. इस दौरान विशेष तौर पर कौवों को भोजन कराया जाता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि कौवों के माध्यम से भोजन पितरों तक पहुंच जाता है. 

पितृ पक्ष 2022 श्राद्ध की तिथियां-
10 सितंबर- पूर्णिमा श्राद्ध (शुक्ल पूर्णिमा), प्रतिपदा श्राद्ध (कृष्ण प्रतिपदा)
11 सितंबर- आश्निव, कृष्ण द्वितीया
12 सितंबर- आश्विन, कृष्ण तृतीया
13 सितंबर- आश्विन, कृष्ण चतुर्थी
14 सितंबर- आश्विन,कृष्ण पंचमी
15 सितंबर- आश्विन,कृष्ण पष्ठी
16 सितंबर- आश्विन,कृष्ण सप्तमी
18 सितंबर- आश्विन,कृष्ण अष्टमी
19 सितंबर- आश्विन,कृष्ण नवमी
20 सितंबर- आश्विन,कृष्ण दशमी
21 सितंबर- आश्विन,कृष्ण एकादशी
22 सितंबर- आश्विन,कृष्ण द्वादशी
23 सितंबर- आश्विन,कृष्ण त्रयोदशी
24 सितंबर- आश्विन,कृष्ण चतुर्दशी
25 सितंबर- आश्विन,कृष्ण अमावस्या

पितृपक्ष में इस बात का रखें विशेष ख्याल
पितृपक्ष को लेकर ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष में चतुर्थी तिथि के दिन श्राद्ध नहीं किया जाता है. ऐसा करने पर परिवार में तमाम दिक्कतें आने लगती है और लोग विवाद में भी घिर जाते हैं. इसके अलावा ऐसा कहा जाता है कि जो लोग चतुर्थी तिथि के दिन श्राद्ध पक्ष में श्राद्ध करते हैं उनके घर में अकाल मृत्यु का भय बनने लगता है. हालांकि इस दिन उन लोगों का श्राद्ध किया जा सकता है जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो. अकाल मृत्यु का अर्थ होता है जिनकी मृत्यु हत्या, आत्महत्या, या दुर्घटना की वजह से हुई हो.

पितृ दोष निवारण उपाय
विशेष रूप से पितृपक्ष के दौरान पितरों का नियम पूर्वक श्राद्ध करें. इसके लिए आप हमारे विद्वान पंडितों से परामर्श लेकर या उनके मार्गदर्शन में भी इस पूजा को संपन्न कर सकते हैं. 
इसके अलावा रोज सुबह और शाम घर में संध्या वंदन के समय कर्पूर जलाएं. 
घर का वास्तु सुधारें और ईशान कोण को मजबूत बनाएं. 
हनुमान चालीसा का पाठ करें. 
श्राद्ध पक्ष के दिनों में तर्पण करें और अपने पूर्वजों के प्रति अपने मन में श्रद्धा, भक्ति, इज्जत रखें. 
अपने कर्म सुधारें. 
तामसिक भोजन का त्याग करें और जानवरों को परेशान करना बंद करें. 
परिवार में सभी को एक समान इज्जत दें और क्रोध कम करें. 
जितना मुमकिन हो कौवों, चिड़ियों, कुत्तों, और गायों को भोजन कराते रहें. 
पीपल और बरगद के वृक्ष में जल चढ़ाएं. 
केसर का तिलक लगाएं.

महत्वपूर्ण जानकारी: श्राद्ध का सबसे उपयुक्त समय है कुतुप बेला. क्या होता है यह समय आइए जानते हैं. दरअसल मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष में 16 दिनों तक हमेशा श्राद्ध को कुतुप काल में ही संपन्न किया जाना चाहिए. सवाल उठता है कि आखिर यह कुतुप काल क्या होता है? दरअसल दिन का आठवाँ मुहूर्त कुतुप काल कहलाता है. 
दिन के अपराहन 11:36 से लेकर 12:24 तक का समय श्राद्ध कर्म के लिए विशेष रूप से शुभ माना गया है और इसे ही कुतुप काल कहते हैं. ऐसे में आप मुमकिन हो तो इसी समय अपने पितरों के निमित्त धूप जलाएं, अर्पण  करें और ब्राह्मणों को भोजन कराएं.


Spaka News
Next Post

हिमाचल : स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, तीन माह के मृतक को दी प्रमोशन, 15 दिन में ज्वाइनिंग के आदेश

Spaka Newsनाहन : हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग का एक और कारनामा सामने आया है। अब स्वास्थ्य विभाग ने तीन माह पूर्व मृतक को हेल्थ सुपरवाइजर के पद से पदोन्नत कर हेल्थ एजुकेटर लगाया है। डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में हेल्थ सुपरवाइजर शशिपाल को तीन माह पूर्व हार्ट अटैक […]

You May Like

preload imagepreload image