हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के सुन्नी पुलिस थाना क्षेत्र में पंचायत वार्ड मेंबर द्वारा महिला पटवारी के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। महिला पटवारी ने वार्ड मेंबर के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
DSP सिटी शिमला मंगत राम ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की महिला पटवारी कुमारी प्रीतिका ने ग्राम पंचायत हिमरी के वार्ड मेंबर लोकेंद्र कुमार के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने व बदसलूकी करने की शिकायत दर्ज करवाई है।
महिला कर्मचारी ने पुलिस थाना सुन्नी में शिकायत दर्ज करवाई है कि बीते शुक्रवार को जब वह अपने कार्यालय में काम कर रही थी तो लोकेंद्र कुमार जो कि हिमरी पंचायत में वार्ड मेंबर है ने कार्यालय में आकर बदसलूकी करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली। जिसके बाद आरोपी उसे धमकाने लगा तथा हाथ पकड़ कर खींचतानी की। इसके अलावा आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी है।
DSP मंगत राम ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायत मिलने के बाद शनिवार को पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो वह फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।