केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला ने विवेकानंद केन्द्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की उपस्थिति में आज कांगड़ा जिले के केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला और विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी के मध्य एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया।राज्यपाल ने इस महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं और विचारों को समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास निश्चित रूप से विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे।इस अवसर पर विवेकानंद शिला स्मारक और विवेकानंद केन्द्र के उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि हनुमंत राव और केन्द्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के कुलपति एस.पी. बंसल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।


Spaka News
Next Post

प्रदेश सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों से सुनिश्चित हो रहा लोगों का कल्याणः मुख्यमंत्री

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चम्बा जिले के डलहौजी में आयोजित मंडल मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी पदाधिकारियों से राज्य में भाजपा को पुनः सत्ता में लाने के लिए अधिक प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम करने का आग्रह किया, ताकि विकास की गति निर्बाध रूप […]

You May Like