महिला थाना जिला के तहत उपमंडल अंब की महिला ने रोहडू के एक व्यक्ति पर धोखे से शादी करने व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि जिला शिमला के रोहड़ू का पुष्पेंद्र काफी समय से अंब में किराए के मकान में रहता था। व्यक्ति ने पहले महिला से दोस्ती की और दिसंबर 2020 को मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी हुई। महिला का आरोप है कि पुष्पेंद्र ने धोखे में रखकर शादी की और शादी की बात किसी को बताने से मना किया। वहीं घर जाने पर घर वाले शादी से खुश न होने की बात कहकर टाल देता था।
महिला का आरोप है कि पति घर चलने की बात पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।