हिमाचल के किन्नौर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा किन्नौर जिला के भावा वैली के भावा खड्ड में एक कार के गिरने से हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसा देर रात को हुआ था, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी सुबह मिली जिसके चलते कार सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात को एक कार अनियंत्रित होकर भावा वैली (Bhava Valley) के भावा खड्ड में करीब 250 से 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी देते हुए डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि भावा खड्ड हादसे में तीन लोगों की मौत की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि वाहन रविवार रात खाई में गिरा था, जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को सुबह मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शव खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं। मृतक व्यक्तियों की पहचान बाबू राम पुत्र भूप सिंह निवासी वीपीओ कटगांव तहसील निचार, सुनील निवासी नेपाल और कुंदन निवासी नेपाल के रूप में हुई है। वहीं डीसी किन्नौर ने लोगों से अपील की है कि इन दिनों जिला की सड़कें बर्फ से लदी हुई हैं। सड़कों पर फिसलन होने के चलते वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से निकलने की अपील की है। वहीं उन्होंने बताया कि इस हादसे की पुलिस जांच कर रही है।