शिमला : नए साल के जश्न के बीच शुक्रवार शाम अचानक प्रशासन ने रहस्यमया ढंग से शिमला का रिज मैदान और मालरोड खाली करवा दिया। दस मिनट में ही शाम 7:30 बजे जश्न मना रहे सैलानियों और स्थानीय लोगों को जबरन खदेड़ दिया गया, जिससे हड़कंप मच गया। इस बीच डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर से चप्पे-चप्पे को पुलिस जवानों ने खंगालना शुरू कर दिया। उधर, प्रशासन ने इसको लेकर ओमिक्रोन का हवाला दिया, जबकि दोपहर तक प्रशासन सैलानियों के जश्न की तैयारी करता रहा। वहीं, दुकानों और ढाबों को भी बंद करवा दिया गया।
प्रशासन की कार्रवाई का पहले लोगों को भरोसा नहीं हुआ, लेकिन देखते ही देखते पुलिस ने रिज के सभी एंट्री प्वाइंट बंद कर लोगों को यहां से हटाने के लिए जबरदस्ती शुरू कर दी। चंद मिनटों में ही रिज पर सन्नाटा पसर गया। धारा 144 लगने की घोषणा करते हुए पुलिस ने माइक से सैलानियों को अपने-अपने होटलों में जाने के लिए कह दिया। अगले दस मिनट में ही पुलिस की कई टीमें रिज मैदान पहुंच गईं।
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए रिज और मालरोड से लोग हटाए गए हैं। दिन में भी इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं थी। ऐसे में अब सख्ती करनी पड़ी है। पुलिस अधीक्षक मोनिका ने भी उक्त कार्रवाई के लिए ओमिक्रोन के खतरे का हवाला दिया