हिमाचल : भगेटू गांव में बारिश ने उजाड़ दिया गरीब का आशियाना……

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ग्राम पंचायत भगेटू के गांव भगेटू में भारी बारिश होने की वजह से दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें मकान मालिक मंजू देवी पत्नी स्व. राकेश कुमार जो कि विधवा है और दूसरे मालिक विधि चंद पुत्र स्व. कृपुरम के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। गरिमा यह रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, परंतु मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ, जिससे कि उन परिवारों को बाहर रहना पड़ रहा है और खाना भी बाहर ही बना रहे हैं। 20 अगस्त को भारी बारिश से यह दोनों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। गनीमत यह रही कि परिवार का कोई भी सदस्य अंदर नहीं था। इसका जायजा हल्का पटवारी प्रदीप कुमार और साथ में ग्राम पंचायत भगेटू के उपप्रधान एवं हमीरपुर एक्स सर्विसमैन कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष रंजीत सिंह और साथ में गांव के कृष्णा युवा मंडल के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों का कहना है कि यहां दोनों परिवार गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करते हैं और इन परिवारों को जल्द से जल्द प्रशासन की तरफ से फौरी राहत दी जाए।


Spaka News
Next Post

हिमाचल :युवक से 5 ग्राम चिट्‌टा बरामद, इधर-उधर घूम रहा था, लोगों ने पुलिस को सूचना देकर कराया गिरफ्तार..........

Spaka Newsशिमला के शनान में पुलिस ने एक युवक को चिट्टे संग पकड़ा है। युवक के पास से 5.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान देवेंद्र कुमार निवासी शिवा ठियोग के तौर पर हुई है। पुलिस को यह कामयाबी […]

You May Like