हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामलों में अब महिलाएं भी संलिप्त पाई जा रही हैं। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो महिलाओं के पास से चरस की खेप बरामद की है। ताजा मामला प्रदेश के कुल्लू जिले स्थित भुंतर का है।
मिली जानकारी के मुताबिक भुंतर पुलिस की टीम क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मौके पर दो महिलाएं आ पहुंची, जिनकी हरकतें सामान्य ना होने पर पुलिस को उन पर शक हुआ। शक के आधार पर जब महिलाओं की तलाशी ली गई तो पुलिस को उनके पास से 1 किलो 807 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।