थाना सदर के तहत पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक कार में सवार तीन युवक से चरस बरामद की है।
बिलासपुर पुलिस की थाना सदर टीम ने रविवार को नाके के दौरान हरियाणा राज्य के कार सवार 3 लोगों से 2 किलो 940 ग्राम चरस पकड़ी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस टीम ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर सदर थाना के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि घागस की तरफ से एक कार आ रही है जिससे बड़ी मात्रा में चरस हो सकती है। कुछ ही समय बाद एक कार घागस की तरफ से आई, जिसे तलाशी के लिए पुलिस टीम ने रोका। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार में से उक्त मात्रा में चरस की खेप बरामद हुई। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय अभिषेक (चालक) पुत्र राजेश कुमार, विनय (19) निवासी हुडा सैक्टर व विनीत (23) पुत्र सुमेर सिंह निवासी गांव ढाणाकला तहसील हांसी जिला हिसार हरियाणा के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।