पति को धोखा देकर पत्नी ने न केवल अन्य व्यक्ति के साथ शादी रचाई, बल्कि घर से नकदी के साथ लाखों रुपये के गहने भी उड़ा ले गई। चंबा के पल्यूर क्षेत्र के फतेह मोहम्मद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि वह पंजाब के कपूरथला क्षेत्र में निजी कंपनी में काम करता है। इसी साल फरवरी में उसकी शादी इसी क्षेत्र की एक लड़की के साथ हुई थी। लड़की बद्दी स्थित एक कंपनी में काम करती थी। शादी के बाद उसकी पत्नी बद्दी जाकर इस्तीफा देने व अपना ईपीएफ व अन्य भत्ते लेने की बात कहकर घर से निकली थी। 18 मार्च को उसने फोन कर मायके में लौटने की बात कही लेकिन पत्नी वहां से वापस नहीं लौटी और उसका फोन भी स्विच आफ हो गया।
आभूषण और कैश भी ले गई
इसके बाद पति ने बद्दी जाकर भी पत्नी की तलाश की। लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद फतेह मोहम्मद ने कपूरथला में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला के मायके वालों ने भी अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना चंबा सदर में दर्ज करवाई थी। इसके बाद पति ने घर में जाकर देखा तो घर से 70,000 रुपये नकद तथा करीब डेढ़ लाख के गहने गायब थे
नाम बदल कर ली कांगड़ा के युवक से शादी
बाद में पता चला कि पत्नी ने नाम बदल कर कांगड़ा जिला के एक युवक से उत्तराखंड में शादी कर ली है। इस मामले में एएसपी चंबा विनोद धीमान ने कहा कि पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।