हिमाचल : चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा: जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के आशापुरी बूथ पर चुनावी ड्यूटी पर आया कांगड़ा निवासी संजीव कुमार चुनावी ड्यूटी के बाद घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजनों ने लंबागांव थाना में संजीव कुमार की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है. संजीव कुमार कांगड़ा में ही बिजली विभाग में सीनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं और आशापुरी बूथ पर एपीआरओ तैनात थे. इस संबंध में संजीव के परिजनों ने रविवार को लंबागांव थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.

पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डॉक्टर खुशहाल शर्मा ने बताया कि संजीव के घरवालों की शिकायत पर लंबागांव पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है और संजीव की कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है. उधर, जयसिंहपुर विधानसभा की निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अपराजिता चंदेल ने बताया कि वोटिंग के दिन सुबह 4 बजे आशापुरी के प्रिजाइडिंग ऑफिसर की कॉल कंट्रोल रूम में आई कि ड्यूटी पर तैनात एपीआरओ संजीव की तबीयत खराब हो गई है ऐसे में उसकी जगह कोई और व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जाए.

एसडीएम ने बताया कि उस क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर उसकी रिप्लेसमेंट लेकर आशापुरी पहुंचे तो संजीव पैदल ही वहां से निकल गया. न तो उसने एसडीएम कार्यालय में रिपोर्ट किया और न ही घर गया. एसडीएम ने बताया कि घरवालों की शिकायत पर लंबागांव पुलिस संजीव की तलाश में जुटी है.


Spaka News
Next Post

हिमाचल : तेंदुए के हमले में बिजली बोड का कर्मचारी हुआ घायल............

Spaka Newsहमीरपुर : उपमंडल भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत बडैहर में सोमवार देर रात तेंदुए ने एक विद्युत कर्मचारी पर हमला बोल दिया व उसे घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव बडैहर का भूपेंद्र सिंह पुत्र हुक्म चन्द बाइक पर गांव के ही शुभम को छोड़ने जा रहा था। […]

You May Like