हिमाचल: दहेज की डिमांड ; शादी से कुछ घंटे पहले गाड़ी व आभूषण की मांग,नहीं मिलने पर तोड़ा रिश्ता………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना जिले में दहेज की डिमांड को लेकर युवक के परिजनों ने युवती से रिश्ता तोड़ दिया. लड़की वालों का दावा है कि शादी के इंतजाम को लेकर 20 लाख रुपये का खर्च आ चुका है और अब पुलिस को शिकायत दी गई है.जानकार के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा के तहत एक गांव में दहेज न मिलने पर युवक पर रिश्ता तोड़ दिया. बारात आने से करीब चंद घंटे पहले वर पक्ष से आई कॉल से वधू पक्ष होश फाख्ता हो गए. मामले को लेकर वधु पक्ष ने बंगाणा पुलिस को शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. आरोप है कि वर पक्ष ने शादी से कुछ घंटे पहले ही गाड़ी और आभूषण की मांग की, जिसे न पूरा करने के चलते युवक शादी से मुकर गया. वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में वधु पक्ष ने बताया कि बेटी की शादी जिला हमीरपुर के युवक से तय हुई थी. 19 फरवरी को चुनरी चढ़ाने की रस्म अदा की गई, जबकि 21 फरवरी को शगुन बगैरा दिया गया और बुधवार रात्रि बारात आनी थी. आरोप है कि दोपहर के समय ब्रहमभोज चला हुआ था कि वर पक्ष से फोन आया कि रात को बारात तब आएगी, जब गाड़ी व आभूषण देंगे.

हमीरपुर से आनी थी बारात
हमीरपुर से आए कॉल के चलते वधु पक्ष के होश उड़ गए. वर पक्ष की डिमांड को युवती के पिता ने इंकार कर दिया और शाम को मामले की शिकायत बंगाणा पुलिस को दी. वधू पक्ष ने शिकायत में बताया कि शादी को लेकर अभी तक करीब 20 लाख रुपये का खर्च हुआ है. इसके अलावा, मानसिक तौर से अलग परेशान किया गया है. ऐसे में हमे न्याय दिया जाए. उधर, मामले को लेकर एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली है. शिकायत के आधार पर अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.


Spaka News
Next Post

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में वार्षिक समारोह पर रोक, परीक्षाओं के चलते शिक्षा विभाग के आदेश.

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के स्कूलों में वार्षिक समारोह पर रोक, परीक्षाओं के चलते शिक्षा विभाग के आदेश. Spaka News

You May Like