प्रदेश के कर्मचारियों को इस महीने 5 तारीख और पेंशनधारकों को 10 तारीख को मिलेगी पेंशन: मुख्यमंत्री

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला
हिमाचल प्रदेश में अपने वेतन का इंतजार कर रहे करीब ढाई लाख कर्मचारियों और पेंशन की राह देख रहे करीब दो लाख पेंशनर्स का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कर्मचारियों की सैलरी 5 सितंबर को आ जाएगी। विधानसभा के मानसून सत्र के 7वें दिन बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि कर्मचारियों को वेतन 5 सितंबर और पेंशन 10 सितंबर को दी जाएगी। सीएम ने कहा कि एक तारीख की बजाय 5 और 10 को वेतन-पेंशन देने का मुख्य कारण खर्चों का प्राप्तियों के साथ समन्वय करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कर्ज पर ब्याज बचाने की कोशिश है। भारत सरकार से 6 तारीख को रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट 520 करोड़ रुपये आती है। पहली तारीख को वेतन देने के लिए सरकार को बाजार से लोन लेना पड़ता है और इसपर 7.5% ब्याज लगता है। ये ब्याज का बोझ कम करने की कवायद है। इससे हर महीने ब्याज के 3 करोड़ रुपये बचेंगे, जो साल में सालाना 36 करोड़ होते हैं। वेतन पर हर महीने 1200 करोड़ और पेंशन पर 800 करोड़ रुपये मिलाकर 2000 करोड़ रुपये खर्च होता है। राज्य को 6 तारीख को RDG के 520 करोड़ रुपये मिलते हैं और केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के 740 करोड़ रुपये आते हैं।

सीएम ने सदन में कहा कि हर महीने पहली तारीख को जो लोन लेते हैं उसके ब्याज से बचने के लिए 5 को वेतन और 10 को पेंशन दी जा रही है, लेकिन हम सुनिश्चित करेंगे कि अगले महीने पहली तारीख को वेतन और पेंशन मिल जाए। निगम और बोर्ड अपने हिसाब से वेतन देंगे। साथ ही सीएम ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि जो बोर्ड-निगम लाभ में हैं वो DA आदि अपने पैसे से दें। सीएम ने कहा कि आने वाले समय में ट्रैजरी की मैपिंग के अनुसार वेतन और पेंशन दी जाएगी।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 5 सितंबर 2024, Aaj Ka Rashifal 5 September 2024 : गुरुवार के दिन इन चार राशिवालों को होगा धन लाभ, दिन रहेगा शुभ.....

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like