सोलन. कहते हैं कि मौत का कोई समय नहीं होता। मौत कभी भी आ सकती है। इसका जीता जागता उदाहरण हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धनी राम शिंडल के ओएसडी का निधन हो गया है। ओएसडी संजय शर्मा को रविवार शाम को शूलिनी मेले के दौरान हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब उनकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले के नारग के रहने वाले संजय शर्मा 53 साल के थे।वह स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी थे। रविवार को वह सोलन के प्रसिद्ध शूलिनी मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। इस दौरान मंदिर के रास्ते में वह अचेत होकर गिर गए। आनन फानन में स्थानीय दुकानदार उन्हें सोलन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना का पता चलते ही मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री और विनोद सुल्तानपुरी भी अस्पताल पहुंचे। लेकिन तब तक संजय शर्मा की मौत हो चुकी थी। घटना का पता चलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।