हिमाचल: मंदिर में माथा भी नहीं टेक पाए स्वास्थ्य मंत्री के OSD, शूलिनी मंदिर जा रहे थे, रास्ते में आया हार्ट अटैक

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन. कहते हैं कि मौत का कोई समय नहीं होता। मौत कभी भी आ सकती है। इसका जीता जागता उदाहरण हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धनी राम शिंडल के ओएसडी का निधन हो गया है। ओएसडी संजय शर्मा को रविवार शाम को शूलिनी मेले  के दौरान हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब उनकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले के नारग के रहने वाले संजय शर्मा 53 साल के थे।वह स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी थे। रविवार को वह सोलन के प्रसिद्ध शूलिनी मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। इस दौरान मंदिर के रास्ते में वह अचेत होकर गिर गए। आनन फानन में स्थानीय दुकानदार उन्हें सोलन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना का पता चलते ही मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री और विनोद सुल्तानपुरी भी अस्पताल पहुंचे। लेकिन तब तक संजय शर्मा की मौत हो चुकी थी। घटना का पता चलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

एक्ज़िम बैंक ने मुख्यमंत्री के समक्ष हिमाचल में संभावित निर्यात रणनीति पर प्रस्तुति दी

Spaka Newsएक्ज़िम बैंक (एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया) ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष हिमाचल प्रदेश में संभावित निर्यात रणनीति के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश फार्मास्युटिकल्स, टैक्सटाइल्स, लाइट इंजीनियरिंग, गुड्स, स्वास्थ्य, बिजली, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी तथा अन्य क्षेत्रों […]

You May Like