एल आर बी एड कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतियोगिता का उद्देश्य रंगोली कला को बढ़ावा देना

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

एल आर बी एड कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बी एड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के 34 छात्र छात्राओं ने छ टीमों के साथ प्रतिभाग किया, जिसमें होली थीम पर प्रशिक्षुओं ने आकर्षक रंगोली बनाई।
प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओछघाट की वरिष्ठ अध्यापिका मीनू चौहान निर्णायक की भूमिका में रही।मीनू चौहान सोलन क्षेत्र में कला और शिल्प के लिए जानी जाती है तथा अपशिष्ट शिल्प के द्वारा आभूषण बनाने की कला भी इनमे विकसित है।इन्हें कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंगों से अलग-अलग डिजाइन की रंगोली बनाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ग्रुप चार जिसमें गुलशन, भारती ,डिंपल ,रोहन रहे, जिनकी थीम लोका: समस्त सुखिनः भवंतु थी, वहीं द्वितीय स्थान ग्रूप पांच का रहा जिसमें सिमरन ,निकिता, कोमल, दीपा, डिंपल, करिश्मा और अंकित रहे। इनकी थीम स्प्रेड पीस एंड हैप्पीनेस रही।
तृतीय स्थान पर टीम एक रही जिसमें अंबालिका देवयानी, हिमानी अर्पिता और शिवानी रहे।इनकी थीम रंग बरसे रही।
इस प्रतियोगिता के विजेताओं को निर्णायक मीनू चौहान ने मेडल पहन कर सम्मानित किया। इस दौरान B.Ed की प्रधानाचार्य डॉ निशा ने विद्यार्थियों की सहारण करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में रंगोली कला को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता में भाग लेने से प्रतिभा निकलती है। रंगोली एक प्राचीन कला है। इसके पीछे की भावना और संस्कृति में बहुत सामानता है। इस मौके पर बी एड के सभी अध्यापक एवं प्रशिक्षु मौजूद रहे।


Spaka News
Next Post

मंडी बरोगी मोड़ से नीचे लुढ़की गाड़ी, तीन के मौत की खबर.

Spaka Newsमंडी:-बजौरा- कटौला सड़क पर एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत का समाचार है. बताया जा रहा है कांढ़ी से नीचे बरोगी के पास एक गाडी गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी में कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी नही मिल पाई है. गाड़ी पंजाब की बताई जा […]

You May Like