उपलब्धि : टांडा अस्पताल में दो दिल के छेद भरे, बना ये इतिहास

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी का नया अध्याय जुड़ गया है।मंगलवार को दो अन्य मरीज की ओपन हार्ट सर्जरी की गई, जिसमें एक मरीज का कार्डियक वाल्व रिप्लेसमेंट किया गया तथा दूसरे मरीज के दिल के छेद को ठीक किया गया। बता दें कि टांडा अस्पताल में भरमौर की युवती की ओपन हार्ट सर्जरी के साथ ही टांडा मेडिकल अस्पताल का नाम प्रदेश में ऐसे दूसरे अस्पताल की श्रेणी में दर्ज हो गया, जहां ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा मौजूद रहेगी। इससे पहले ओपन हार्ट सर्जरी के लिए निचले हिमाचल के 7 अन्य जिलों के मरीजों को आईजीएमसी शिमला या अन्य राज्यों का रुख करना पड़ता था और सबसे ज्यादा मुश्किल दूरदराज के मरीजों को होती थी।

बता दे कि इन ओपन हार्ट सर्जरी को टांडा मेडिकल कालेज, आईजीएमसी शिमला व चमियाणा के डाक्टरों ने सफल बनाया, जिसमें टांडा मेडिकल कालेज व अस्पताल के सुपरस्पेशियलटी के सीटीवीएस विभाग के डा. देशबंधु शर्मा, विशेषज्ञ डा. विकास पंवर, विशेषज्ञ डा. पुनीत शर्मा, शिमला चमियाणा अस्पताल के प्रधानाचार्य व विशेषज्ञ डा. रजनीश पठानिया सहित शिमला की एनेस्थीसिया की टीम से डा. यशवंत, डा. शैली, डा. गायत्री, डा. मनविरण, परफ्यूनिस्ट डा. विजय पठानिया, डा. महेश, शिमला की सर्जरी विभाग से डा. रजनीश पठानिया, डा. सुधीर, डा. सीमा सहित अन्य स्टाफ के सहयोगियों की भी सराहना करनी होगी।


Spaka News
Next Post

ठियोग में उचित मूल्य की दुकान में अचानक लगी आग.....

Spaka Newsशिमला:-ठियोग विधानसभा क्षेत्र के प्रेम घाट में उचित मूल्य की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट पाया गया है। नुकसान का शुरूआती आकलन एक से […]

You May Like