हिमाचल: नशे की बड़ी खेप की सप्लाई करने जा रहे थे 2 युवक गिरफ्तार…………….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र में पुलिस ने चरस व अफीम की खेप के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18, 20 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि पुलिस थाना सरकाघाट की टीम ने पपलोग में चैकिंग के दौरान एक वाहन में सवार 2 आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 406 ग्राम चरस और 104 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपियों की पहचान किशोरी लाल (35) पुत्र धूपू राम निवासी गांव धमरेहड़ डाकघर झटिंगरी, पधर और पवन कुमार (32) पुत्र शिव राम निवासी गांव व डाकघर रोपड़ी, सरकाघाट जिला मंडी के तौर पर हुई है। एसपी ने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे इतनी बड़ी मात्रा में खेप कहां से लाए थे और आगे किसे सप्लाई की जानी थी।


Spaka News
Next Post

चलती कार में लगी भीषण आग, चालक ने कार से कूदकर बचाई अपनी जान...............

Spaka Newsचक्कीमोड़ में चलती कार में आग लग गई। जिसके बाद चालक तुरंत कार रोककर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है। कार चालक सोलन से परवाणू लेबर लेकर जा रहा था।  Spaka News

You May Like