ऊना : हिमाचल के ऊना जिले के बही तलमेहड़ा गांव की सिमरन धीमान ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स में प्रदेश भर में पहला स्थान पाया है। सिमरन धीमान ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के घोषित परीक्षा परिणाम में 1025 में से 935 अंक लेकर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अब होनहार छात्रा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिग्री कर रही हैं।
सिमरन धीमान के पिता राकेश धीमान इस समय खरियालता पंचायत के प्रधान हैं और माता शोभा रानी गृहिणी हैं। सिमरन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। सिमरन ने बताया कि उसके पिता ने हमेशा उसे प्रोत्साहित किया है और उसकी परवरिश बेटों की तरह ही की है।