श्रीखंड महादेव यात्रा पर प्रशासन की अनुमति के बिना निकले एक श्रद्धालु की भीमडवारी में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के विपरीत श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकला था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल शर्मा पुत्र ठाकुरदास गांव गांव डा.कोटी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है।
इस संबंध में एसडीएम निरमंड मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा आधिकारिक तौर पर 7 जुलाई से श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू होगी, लेकिन इसके बावजूद लोग चोरी छुपे प्रशासन को बिना बताए श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकल रहे हैं। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि शव को नीचे लाया जा रहा है. वहीं, अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है कि श्रद्धालु की मौत किन कारणों से हुई है।
श्रीखंड महादेव की यात्रा: श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा हिमाचाल प्रदेश के बेस गांव जौन से आरंभ होती है जो श्रीखंड के शीर्ष तक लगभग 32 किलोमीटर की पैदल यात्रा है। इस यात्रा का पूरा रास्ता काफी खतरनाक है। इसी कारण इस यात्रा को अमरनाथ यात्रा से भी कठिन माना जाता है। इस यात्रा में 15 साल से अधिक आयु के भक्त ही यात्रा कर सकते है।