हिमाचल :पुलिस ने चरस के साथ मलाणा के युवक को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के कुल्लू स्थित मणिकर्ण चौकी पुलिस ने मलाणा गांव के एक युवक को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कसोल-छलाल पैदल रास्ते पर गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 317 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार कुल्लू थाना के अंतर्गत आने वाली मणिकर्ण चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे। इस दौरान सामने से एक युवक आया और पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। जिसके चलते पुलिस को युवक पर शक हुआ। पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 317 ग्राम चरस बरामद हुई।

मणिकर्ण चौकी प्रभारी जय सिंह के साथ ASI नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल नेत्र सिंह व HHG नरेंद्र कुमार शामिल थे। आरोपी की पहचान 19 वर्षीय गोपाल देव पुत्र शुईला निवासी गांव व डाकघर मलाणा, तहसील भुंतर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चरस को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 31 जुलाई 2022 Aaj Ka Rashifal 31 July 2022 : जुलाई माह का अंतिम दिन इन राशियों के लिए वरदान के समान, देखें क्या आपके लिए भी शुभ रहेगा 31 जुलाई का दिन

Spaka Newsग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 31 जुलाई को रविवार है। रविवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इन राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यह राशिफल नाम राशि के अनुसार है या जन्म राशि के अनुसार एस्ट्रोसेज […]

You May Like