हरियाणा के पर्यटकों पर हमला: ट्रैकिंग रूट पर शराब के नशे में युवकों पर बरसाए पत्थर, एक की मौत……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू : मणिकर्ण के खीरगंगा पर ट्रैकिंग के दौरान हरियाणा के 5 पर्यटकों पर जानलेवा हमला हुआ है। इसमें एक पर्यटक की मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि अशोक विहार के रहने वाले प्रतीक कुंडू ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अपने चार दोस्तों के साथ मणिकर्ण घूमने आया था। 14 जुलाई को वे मणिकर्ण पहुंचे थे।

16 जुलाई को पांचों दोस्त बरशैणी की तरफ निकले थे। उसके बाद खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर चल पड़े थे। इसी बीच जब वे आइस प्वाइंट नामक स्थान पर एक कैफे में बैठे हुए थे तो इस दौरान दूसरी तरफ कुछ लोग शराब पी रहे थे। जिन्होंने बिना कारण के उनके साथ लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया और फिर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पांचों दोस्त जान बचाकर खीरगंगा की तरफ भागे, लेकिन उन्होंने पत्थर बरसाना कम नहीं किया।

इस दौरान दोस्त तुषार, नितिन तो भागने में कामयाब हुए, लेकिन रोहित आगे नहीं पहुंचा। चोट लगने के बाद पार्वती नदी में गिरने से उसकी मौत हो गई। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मृत रोहित का चश्मा मौका से पाया गया।

जांच में पुलिस के सामने कई पहलू सामने आए हैं, जिसमें हमला करने वाले संगत राम व दिनेश ने आईस प्वांइट में प्रतीक व इसके दोस्तों तुषार, सुधीर व नितिन व गुमशुदा रोहित शेहरावत के साथ लड़ाई-झगड़ा किया। जब यह पांचो ड़र के मारे आगे खीरगंगा की तरफ को भागे तो संगत राम व दिनेश के अलावा दो अन्य मुसमी सूरज व संदीप कुमार मुखिया भी इनके साथ मिलकर चारों पीड़ितों के पीछे भागे। इनके साथ अन्य व्यक्ति भी शामिल हो सकते हैं। 

एसपी ने बताया कि हमलावरों की नियत इन पांचों को ऐसी शारीरिक चोट पहुंचाने की थी। इसी मंशा से हमलावरों ने ऊपर पहाड़ी से पांचों के ऊपर पत्थर बरसाए, जिनमें से एक पत्थर रोहित शेहरावत  को लगा। पत्थर की चोट लगने के कारण वह नीचे ढ़लान में नदी की तरफ गिरा और लुढ़कता हुआ सीधा पार्वती नदी में चला गया। इतना ही नहीं हमलावर दोस्तों की तलाश में खीरगंगा तक पहुंच गए। 

मामला स्पष्ट है कि हमलावरों की नियत इन पांचों को जान से मारने की थी। हमलावरों के हमले से रोहित शेहरावत की मृत्यु हो गई, जबकि चार दोस्त बच गए।

पुलिस ने हमलावरों पर IPC की धारा 302, 34 के तहत दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दिनेश तमांग पुत्र महाजन तमांग निवासी बरशैणी, संगत राम व सूरज बहादुर निवासीबरशैणी, नेपाल के संदीप कुमार व मनोज कुमार तथा चंबा निवासी नवदीप को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Spaka News
Next Post

शर्मनाक वारदात: हिमाचल में युवक ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

Spaka Newsऊना : अंब उपमंडल के तहत पड़ते एक गांव में महज 5 साल 11 महीने की बच्ची के दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने घटना के संबंध में बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। […]

You May Like