हिमाचल : Suicide Point पर सैल्फी ले रही थी नवविवाहिता, गहरी खाई में गिरने से मौत,पढ़े पूरी खबर…………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

किन्नौर के कल्पा-रोघी संपर्क सड़क पर सुसाइड प्वाइंट नामक स्थान पर शुक्रवार को एक नवविवाहित महिला पर्यटक की सैल्फी लेते समय पैर फिसलने से मौत हो गई। मृतका की पहचान जयिता दास (27) पत्नी राहुल पोधर निवासी ओ/4 चंदरनाथ सिमलैलेन कोलकात्ता के रूप में हुई है। वहीं पुलिस की क्यूआरटी ने महिला के शव को कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ भेज दिया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयिता दास की शादी गत माह 20 फरवरी को राहुल पोधर के साथ हुई थी तथा वह अपने पति के साथ शिमला से टैक्सी करके किन्नौर में हनीमून मनाने आए थे।शुक्रवार दोपहर बाद दोनों रोघी के पास सुसाइड प्वाइंट नामक स्थान पर घूमने गए थे। सुसाइड प्वाइंट पर जब जयिता सैल्फी ले रही थी तो अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना रोघी पंचायत प्रधान ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी किन्नौर अशोक रत्न, एसडीएम कल्पा स्वाति डोगरा व रिकांगपिओ थाना प्रभारी अनिल पुलिस की क्यूआरटी के साथ मौके पर पहुंचे तथा कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को लगभग 400 मीटर गहरी खाई से निकाला। वहीं एसपी किन्नौर ने बताया कि पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है तथा परिजनों के यहां पहुंचने पर शव काे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : चलती बस का दरवाजा खुलने से नीचे गिरा ड्राईवर, सवारियों को आई चोटें, जाने पूरी खबर

Spaka Newsशिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर जाबली में एक बड़ा हादसा होने से उस समय टल गया, जब हरियाणा रोडवेज की चलती बस का दरवाजा खुलने से चालक बस से नीचे गिर गया और बस पहाड़ी से जा टकराई। घटना एचपीएल फैक्टरी के साथ तीखे मोड़ पर हुई। बस (HR39D-0765) हिसार […]

You May Like