हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। राजधानी शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगामी 8 व 9 दिसंबर को उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 10 व 11 दिसंबर को प्रदेश के सभी भागों मे मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान भी जताया है।
प्रदेश के उपरी इलाकों में बर्फबारी होने की वजह से प्रदेश के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि जनजातीय इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है। तापमान में आई इस गिरावट की वजह से वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है।
राजधानी शिमला की तो आज यहां धूप खिली रही, जिस वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, शीतलहर का दौर बरकरार है। बता दें कि प्रदेश के चार शहरों में तापमान माइनस में दर्ज किया गया है, जिसमें केलांगः -9.4, कल्पाः – 4.0, मनालीः -0.4, कुफरः -1.2, जबकि राजधानी शिमला में 3.9 तापमान दर्ज किया गया है।