बिजट महाराज के ब्राईला स्थित प्राचीन मंदिर से बीती रात चोरी हुआ सामान पुलिस व स्थानीय लोगों ने दो घंटे में ब्राईला जंगल से एक नेपाली मूल के व्यक्ति से बरामद करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर के अनुसार 30 नवंबर की रात्रि को ब्राईला स्थित बिजट महाराज के प्राचीन मंदिर में चोरी का मामला पेश आया। जिस बारे पुजारी अनिल शर्मा ने पुलिस को रात्रि करीब 11 बजे सूचना दी गई थी और पुलिस की टीम रात्रि को ही ब्राईला पहुँच गई।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने नेपाली मूल के व्यक्ति दिल बहादुर (58 ) को रात्रि को करीब साढ़े 12 बजे ब्राईला के जंगल में पकड़ लिया। जिससे देवता की चांदी की छड़ी, चंवर मुठा, एक छत्र चांदी व नकदी बरामद की गई। अर्थात करीब चार किलोग्राम चांदी का सामान बरामद किया गया। जबकि बिजट देवता की मुख्य मूर्ति मंदिर के एक कोने से प्राप्त हुई।
बता दें कि ब्राईला में सदियों पुराना बिजट महाराज का मंदिर है। जिसमें क्षेत्र के लोगों की अगाध श्रद्धा व आस्था है। बिजट देवता को शिरगुल के भाई माना जाता है। मंदिर के पुजारी अनिल शर्मा ने बताया कि 30 नवंबर की रात्रि को करीब 11 बजे उनके गांव के एक युवा ने मंदिर को खुला होने बारे दूरभाष पर जानकारी दी। जिस पर वह तुरंत मंदिर में गए और देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था और मंदिर से मूर्ति व अन्य बेशकीमती सामान गायब था।
अनिल शर्मा ने मंदिर समिति व गांव के लोगों को बुलाया और साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई थी। जिस पर पुलिस ने चारों ओर से नाकाबंदी की और स्थानीय लोग जंगल में चोर को तलाशने में जुट गए। पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी तफ्दीश एसएसआई अमर दत द्वारा की जा रही है।