हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज: एरियर की पहली किस्‍त के भुगतान को मिलेगी स्‍वीकृति, नौकरियों का खुलेगा पिटारा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज होने जा रही है। इसमें सरकारी कर्मचारियों को नए वेतनमान का एरियर देने के बारे मेें फैसला हो सकता है। कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त दी जानी है। इसके लिए सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये का प्रबंध कर लिया है। सीएम जयराम ठाकुर इसकी 15 अगस्त को घोषणा कर चुके हैं।

अब कैबिनेट इसके फार्मूले को तय करेगी कि इसे कैसे देना है। राज्य मंत्रिमंडल में एसएमसी शिक्षकों को मेडिकल और कै जुअल लीव देने का एजेंडा भी जा सकता है। सीएम इस बारे में भी पहले ही एलान कर चुके हैं। कई शिक्षण, स्वास्थ्य और अन्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने का मामला भी राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में जा सकता है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की जा रही घोषणाओं को मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिल सकती है। इसके तहत स्तरोन्नत किए जा रहे शैक्षणिक संस्थानों के निर्माण और स्टाफ की उपलब्धता शामिल रहेगी। सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए भी सरकार की ओर से भर्तियां खोली जाएंगी। चुनावी वर्ष में नौकरियों का पिटारा खुल सकता है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : 13 साल का छात्र ( Akal Academy Baru Sahib) से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता.....

Spaka Newsसिरमौर : अकाल अकादमी बडू साहिब से 13 साल का छात्र लापता है। हालांकि, प्रबंधन द्वारा शुरू से ही इस बात का दावा किया जाता  रहा है कि सुरक्षा के कड़े  इंतजाम हैं। बावजूद इसके 13 साल का किशोर अकादमी की सुरक्षा को भेद कर निकलने में सफल हो […]

You May Like