हिमाचल दर्दनाक मौत: जंगल की आग बुझाने गया व्यक्ति जिंदा झुलसा, पढ़े पूरी खबर……………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

गिरिपार क्षेत्र के शिलाई उपमंडल के बिंडला-दिगवा के जंगल में आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया, आग की लपटों में आने के बाद व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है, अचानक हुए हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, शिलाई पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीर सिंह, निवासी गांव विंडला, जंगल में लगी आग से अपनी घसनी सहित खेत में लहसुन व पानी की पाइप लाइन बचाने के लिए गया था, इसी बीच तेज हवा से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बीर सिंह आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया, सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा मौके पर बीर सिंह का अधजला शरीर पाया गया।

पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से शव को सड़क तक पहुंचाया गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शिलाई पहुंचाया गया जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में अगले तीन दिन लू चलने की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी ........................................

Spaka Newsशिमला (Shimla) . हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)में अप्रैल के महीने में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है. पारा लगातार बढ़ रहा है. मैदानों से लेकर पहाड़ों तक भीषण गर्मी पड़ रही है. राज्य के निचले व मैदानी क्षेत्रों में झुलसाने वाली गर्मी से बचने के लिए लोग […]

You May Like