हिमाचल ब्रेकिंग: JOA IT परीक्षा के दौरान नकल कर रहा शिक्षक साथी के साथ गिरफ्तार, ऐसे आया पकड़ में …………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा आयोजित जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) की छंटनी परीक्षा (Screening Test) में नकल का मामला सामने आया है। ऐसा बताया गया है कि परीक्षार्थी के पास नकल के लिए पर्चियां, ये साफ नहीं है कि उत्तर कुंजी (Answer Key) थी या नहीं। यदि “आंसर की” थी, तो मामला बेहद ही संवेदनशील है। 

पोस्ट कोड 939 की परीक्षा में नकल की घटना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामला प्रतिष्ठित महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज से सामने आया है। परीक्षा में अभ्यार्थी को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन उसने बीमारी का हवाला देकर शौचालय जाने का बहाना बनाया। इसी दौरान वो अपने पास उपलब्ध पर्ची का इस्तेमाल करना चाहता था। स्टाफ को परीक्षार्थी की बॉडी लैंग्वेज की वजह से शक हुआ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश, डीएसपी दिनेश कुमार और पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा मामले में प्रारंभिक जांच के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले में पुलिस की जांच के तार आगे से आगे जुड़ने की आशंका जाहिर की जा रही है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जेओए के 300 पदों के लिए लगभग सवा लाख अभ्यर्थियों ने रविवार को परीक्षा दी है। वहीं महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर में परीक्षा के दौरान नकल करते हुए युवक के पकड़े जाने से परीक्षा के आयोजन पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। इस बात पर नजरें टिकी हैं कि क्या नकलची के पास उत्तर कुंजी थी।

मामले पर एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि एमएलएसएम सुंदरनगर कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को परीक्षा के दौरान एक अभ्यार्थी द्वारा नकल करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। मामले में पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच के आधार पर रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : पति ने पत्नी के जाली हस्ताक्षर से बेच दिए सीमेंट फैक्ट्री में चल रहे तीन ट्रक

Spaka Newsसोलन: हिमाचल में पति ने अपनी ही पत्नी के जाली हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी कर डाली। मामला सोलन जिला के अर्की तहसील के घनागुघाट से सामने आया है। पति ने पत्नी के जाली हस्ताक्षर कर तीन ट्रकों को अपने नाम कर लिया। जब इस मामले की भनक पत्नी को लगी […]

You May Like