सोलन: हिमाचल में पति ने अपनी ही पत्नी के जाली हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी कर डाली। मामला सोलन जिला के अर्की तहसील के घनागुघाट से सामने आया है। पति ने पत्नी के जाली हस्ताक्षर कर तीन ट्रकों को अपने नाम कर लिया। जब इस मामले की भनक पत्नी को लगी तो उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि उसका पति के साथ कई सालों से झगड़ा चला हुआ है। महिला ने बताया कि उसके नाम से तीन ट्रक हैं, जो कि बाघा सीमेंट फैक्टरी बाघा में चल रहे है। इन तीनों ट्रकों (Truck) के बैंक खाते भी उसके नाम पर ही हैं। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे धरा धमका कर उससे खाते की पास बुक व एटीएम छीन लिए और अब उनका दुरुपयोग कर रहा है।
महिला ने बताया कि पति ने उसे ट्रकों के मालिकाना हक से भी वंचित करने की कोशिश की। पति ने रमेश कुमार को यह ट्रक बेचने की बात कही और इसी सदंर्भ में जब वह उसके हस्ताक्षकर करवाने आया तो मैंने साफ मना कर दिया। लेकिन कुछ दिन बाद उसे एक इकरारनामा की फोटो कॉपी मिली, जिसमें उसके पति ने महिला के जाली हस्ताक्षर किए हुए थे। महिला ने बताया कि उसके पति ने जाली हस्ताक्षर से यह इकरारनामा धोखाधड़ी (Fraud) करने के इरादे से तैयार किया है। वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही सच्चाई से पर्दा उठाया जाएगा।