हिमाचल : दिन दहाड़े चलीं तलवारें और डंडे, सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वारदात, जाने पूरा मामला ……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जानकारी के अनुसार नालागढ़ के वार्ड नंबर-1 में दिनदहाड़े आधा दर्जन नकाबपोशो ने तलवार व डंडों से खुशी बुटीक संचालक व दुकान में काम करने वाले लोगों पर जानलेवा हमला किया। हमलावर नंगी तलवारें व डंडे लिए हुए थे, पहले उन्होंने दुकान में काम कर रहे लोगों को बुरी तरह पीटा। उसके बाद जब दुकान के सभी लोग वहां से बचकर भाग गए तो हमलावरों ने वापस आकर दुकान में रखा सारा सामान व सिलाई मशीन तोड़ दी और दुकान के बाहर फेंक दी।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह नकाबपोशो ने टेलर के साथ-साथ वहां पर काम करने वालों को कितनी बेरहमी से पीटा। लोगों के इकठा होने से नकाबपोश वहां से भागने में कामयाब हो गए। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी की मदद से नकाबपोश युवकों को ढूंढने का प्रयास कर रही है।
अब देखना यह है कि जांच के बाद निकल कर क्या सामने आता है। इस मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है। 


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल कैबिनेट: रात्रि कर्फ्यू लगाने को मंजूरी, आयोजनों को लेकर ये नियम- जानें

Spaka Newsमंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने को मंजूरी दी गई। इंडोर होने वाले शादी और अन्य कार्यक्रमों में भी सिर्फ 50 फीसदी लोग शामिल हो पाएंगे। शिमला : हिमाचल प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। […]

You May Like