सुंदरनगर : जिला मंडी के नाचन हलके की पंचायत घीड़ी में मंगलवार देर रात को एक मकान में लगी आग से सात कमरे जल गए, जबकि एक व्यक्ति के जलने की आशंका भी जताई जा रही है। इसका पता लगाने के लिए प्रशासन ने फारेंसिक टीम की मदद मांगी है। आधी रात को भड़की आग का पता बुधवार सुबह चला। पंचायत के उपप्रधान रूपलाल ठाकुर के मुताबिक आधी रात को लगी आग में 7 कमरों का मकान जलकर राख हो गया मकान के निकट अधिवक्ता लोकेश कुमार पुत्र हरि शंकर का वाहन खड़ा था। राख हुए मकान के अंदर अवशेष जले हुए पाए गए हैं। आशंका जताई गई लोकेश कुमार हो सकता है। उपप्रधान ने बताया कि 7 कमरों का मकान पुराना और लकड़ी का बना हुआ था। गांव में अकेले इस मकान के साथ ही मकान मालिक अधिवक्ता की वाहन खड़ी हुई है। जब यह घटना हुई उस समय अधिवक्ता का परिवार मकान में नहीं था। वही डीएसपी सुंदर नगर दिनेश कुमार ने कहा कि बीबीएमबी कालोनी पुलिस थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि आगजनी में राख हुए अवशेष से अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
हिमाचल : दिन दहाड़े चलीं तलवारें और डंडे, सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वारदात, जाने पूरा मामला ........
Wed Jan 5 , 2022