कम्बल में लिपटी महिला हत्या की गुथी को सुलझाते हुए स्मार्ट पुलिस ने 2 आरोपी गिरफ्तार किये, जाने पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुनिहार कुफटू मार्ग के बझोल  नाले के पास कूड़े के ढेर में मिली महिला की लाश की गुथी पुलिस द्वारा 26 नवंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही 12 घण्टे के अंदर ही सुलझा लिया गया। 17 नवंबर को मृत महिला की पहचान शकुंतला पत्नी मोहन लाल गांव शाकरा जिला मंडी के रूप में हुई थी। मृत महिला मुख्य आरोपी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। 24 नवंबर को शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पुलिस को मिली जिसमें मौत का कारण मारपीट पाया गया। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब जाठिया देवी से मुख्य आरोपी अशोक कुमार और दामाद रंजीत को गिरफ्तार किया है। 27 नवंबर को अर्की कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश किया गया व दोनों आरोपीयों को 2 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है । एएसआई पूर्ण चन्द की अगुवाई में हेड कांस्टेबल नरेंद्र , हेड कांस्टेबल रमन व आरक्षी दिनेश व राकेश ने जाठिया देवी से अशोक कुमार आरोपी को गिरफ्तार किया , जिसने बागी गावं में उक्त महिला के साथ निर्दयता पूर्वक मार पिटाई की थी । महिला की रीढ़ की हड्डी के मनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में टूटे हुए थे।महिला की मौत के बाद अशोक ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपने जमाई रंजीत से सम्पर्क किया था व महिला का शव बझोल नाले के पास फेंक दिया था । 15 नवम्बर को कम्बल में लिपटी लाश को वँहा पर पशुचारा ले रही महिलाओं ने देखा था व पंचायत प्रधान को सूचना दी थी । प्रधान द्वारा कुनिहार थाना को सूचना देते ही पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए महिला के स्थायी ठिकाने पता लगा कर बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा था।
उधर डीएसपी प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अशोक कुमार पुत्र स्व दीप राम निवासी चयावटी (शिली बागी), जठिया देवी। और रंजीत कुमार उर्फ रिंकू पुत्र प्रभु राम निवासी कांशी पाट्टा (ध्यावला) को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। जिन्हे कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड के लिए भेजा है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचली सैनिक का हार्टअटैक से निधन, 14 साल बाद थी पत्नी गर्भवती, फूट-फूट कर रोया सारा गांव

Spaka Newsकांगड़ा:  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से जुडी हुई एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। नगरोटा सूरियां के साथ लगती पंचायत बरियाल में 42 वर्षीय सैनिक विनोद कुमार की रविवार को ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से मौत हो गई। सैनिक की पार्थिव देह जैसे ही मंगलवार […]

You May Like