शिमला: ऑकलैंड टनल के समीप दो गुटों में हुई मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे……

Avatar photo Saanvi Sharma
Spaka News

शिमला: – जिले में मारपीट के मामले थम नहीं रहे है। राजधानी शिमला के ऑकलैंड टनल के समीप दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। इस मारपीट में दो लोगों को चोट आई है पुलिस मामले में जांच कर रही है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार दो टैक्सी चालक कि बीते कल आपस में कहासुनी हुई थी।  उसी को लेकर आज दोनों टैक्सी गुट आपस में भिड़ गए । इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़े गए हैं मामला को बढ़ते हुए देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस व  क्यूआरटी  पुलिस मौके पर तैनात है ऑकलैंड टेलर के समीप माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है स्थानीय लोग नारेबाजी कर मांग कर रहे हैं कि स्थानीय लोगों को टैक्सी चलाने दिया जाए।  जबकि बाहरी लोग यहां आकर टैक्सी चला रहे हैं बताया जा रहा है कि दो अलग टैक्सी यूनियन की आपस में कहासुनी के बाद बात मारपीट तक पहुंच गई जिसमें दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई जिसमें 2 लोगों को हल्की चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी भेजा गया है।

स्थानीय टैक्सी यूनियन का आरोप है कि  सिरमौर टैक्सी यूनियन यहाँ आकर टैक्सी चला रही है जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है।  इसी बात को लेकर पहले दोनों टैक्सी यूनियन में आपस मे हल्की बहस हुई लेकिन यह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों  गुट जमकर मारपीट करने लगे। इस दौरान गाड़ियों के शीशे भी पत्थर मार कर तोड़े गए। मामला बढ़ता देख पुलिस ने क्यूआरटी को बुलाया और मोर्चा संभाला। लेकिन स्थानीय लोग नारे बाजी करते रहे।

गौरतलब  है की बीते साल भी ओल्ड बस स्टैंड ओर रेलवे स्टेशन के समीप टैक्सी यूनियन में मारपीट का मामला सामने आ चुका है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।


Spaka News
Next Post

शिमला के कालीबाड़ी में 19 जून होगी गायन प्रतियोगिता,15 वर्ष से ऊपर के कलाकार बन सकते हैं हिस्सा

Spaka Newsशिमला : शिमला के कालीबाड़ी हॉल में A2G Beats & Notes Music Label की ओर से 19 जून को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में गायकी का शौक रखने वाले 15 वर्ष से ऊपर की आयुवर्ग के हिमाचली गायक अपनी कला का हुनर […]
Featured Video Play Icon

You May Like