कु्ल्लूः हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के कुल्लू जिले के तहत आते निरमंड क्षेत्र का है। जहां पुलिस टीन ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 1 किलो 542 ग्राम चरस संग गिरफ्तार किया है।
तलाशी लेने पर पुलिस ने 1.542 किलोग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान दाहुलु राम निवासी घाटू डाकघर उरटू तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है।
इस बीच मौके पर एक व्यक्ति आ पहुंचा, जिसे पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका। जब उक्त शख्स की तलाशी ली गई तो पुलिस को उसके पास से 1 किलो 542 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपित के पास नशे की ये खेप आई कहां से और वह इसे किसे बेचने वाला था। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने की है। पकड़े गए नशे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 3 लाख के आसपास बताई जा रही है।